+91-9415020212
ग्राम- पचपकरी, ईस्ट चंपारण, बिहार का रहने वाला सुरेंद्र साह मानसिक रोग सिजोफ्रेनिया नामक बीमारी से पीड़ित था समय पर इलाज न हो पाने के कारण से उसकी मानसिक स्थिति बहुत खराब हो गई और लगभग 9 माह से घर से लापता हो गया था।
बी.बी.डी. पुलिस स्टेशन द्वारा आशा वेलफेयर सोसाइटी को सूचना दी गई कि उन्होंने एक मानसिक रोग से ग्रसित व्यक्ति को पकड़ा है आशा वेलफेयर सोसाइटी की टीम जब बी.बी. डी. पुलिस स्टेशन पहुंची और उसने सुरेंद्र से बातचीत की तो सुनिश्चित हुआ कि सुरेंद्र एक मानसिक ही रोगी है इसके पश्चात बी.बी. डी. पुलिस स्टेशन द्वारा पेपर वर्क करने के पश्चात् आशा वेलफेयर सोसाइटी के सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा सुरेंद्र साह को अपने संरक्षण में लेने के बाद सुरेंद्र साह को आशा वेलफेयर सोसाइटी लाया गया फिर उसके बाल नाखून कटवा कर नहला धुला कर नए कपड़े पहना कर रहने खाने का उचित प्रबंध किया गया फिर मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रशांत शुक्ला से उचित परामर्श लेकर दवा और काउंसलिंग शुरू की गई और उसके सर के चोट की ड्रेसिंग भी की गई और कुछ बेसिक लैब टेस्ट भी करवाए गए कुछ दिनों बाद सुरेंद्र मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होने लगा और उसने अपना पता धीरे-धीरे बताना शुरू किया सुरेंद्र अपना पता पचपकरी, ईस्ट चंपारण बिहार बताया आशा वेलफेयर सोसाइटी के सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा पचपकरी के सरपंच से संपर्क किया गया सरपंच द्वारा सुरेंद्र के पिताजी से बात करवाई गई सुरेंद्र के पिता बिहारी साह को सुरेंद्र के आशा वेलफेयर सोसाइटी में होने की सूचना दी गई और सुरेंद्र की स्थिति से अवगत कराया गया सुरेन्द्र की सूचना मिलने के बाद पूरे परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं रहा कुछ दिनों बाद सुरेंद्र के पिताजी आशा वेलफेयर सोसाइटी लखनऊ पहुंचे और फिर सुरेंद्र को उनके पिता के साथ बी.बी. डी. थाने ले जाकर उनके परिवार के मिल जाने की सूचना देने के बाद एक माह की मुफ्त दवा के साथ में सुरेंद्र को बिहार के लिए विदा किया गया, पूरे परिवार ने आशा वेलफेयर सोसाइटी को धन्यवाद कहा
ग्राम-अलावदाखेड़ी,मंदसौर,मध्य प्रदेश,458002 का रहने वाला शिवलाल राडवा(शिवम्)मानसिक रूप से सिजोफ्रेनिया नामक बीमारी से पीड़ित था समय पर इलाज न हो पाने के कारण से उसकी मानसिक स्थिति बहुत खराब हो गई और लगभग डेढ़ वर्ष से घर से लापता हो गया था।
शिवलाल राडवा आशा वेलफेयर सोसायटी की टीम को बहुत ही खराब स्थिति में लखनऊ जिले के बी.बी. डी. यूनिवर्सिटी के पास सड़क पर भटकता हुआ पाया गया आशा वेलफेयर सोसाइटी की टीम द्वारा शिवलाल राडवा को पुलिस वेरिफिकेशन करवाकर संस्था लाया गया और बाल,नाखून कटवाकर, नहला धुलाकर रहने खाने का उचित प्रबंध किया गया शिवलाल को मानसिक रोग विशेषज्ञ, (डॉ प्रशांत शुक्ला) से परामर्श लेकर उचित दवाइयां एवं काउंसलिंग शुरू की गई एवम् उसके बाएं पैर में गंभीर चोट थी जिसके लिए फिजिशियन ( डॉ. एस.पी. शुक्ला) से परामर्श लेकर उचित दवाइयां एवम् कुछ लैब जांच और एक्स-रे करवाया गया तो पता चला कि शिवलाल को ऑस्टियोमाइलाइटिस नामक हड्डी संक्रमण है तत्पश्चात डॉ. एस.पी.शुक्ल के निर्देशानुसार कुछ एंटीबायोटिक के इंजेक्शन एवम् उचित दवाइयां शुरू की गई और लगातार ड्रेसिंग की गई कुछ दिनों पश्चात शिवलाल राडवा की मानसिक और शारीरिक स्थिति में सुधार आया और उसका पैर भी काफी हद तक ठीक हो गया तत्पश्चात उसने धीरे-धीरे अपना पता बताना शुरू किया शिवलाल राडवा का पता लगने पर संस्था द्वारा शिवलाल के ग्राम प्रधान से संपर्क किया गया और ग्राम प्रधान द्वारा शिवलाल के पिता प्रहलाद राडवा जी से बात कराई गई और उनके पिता को शिवलाल के सोसाइटी में होने की सूचना दी गई और उसकी मानसिक स्थिति के बारे में अवगत कराया गया शिवलाल की सूचना मिलने के पश्चात उनके पिता और परिवार के एकलौते पुत्र के मिल जाने से आंखों से आंसू छलक उठे तत्पश्चात दो दिन पश्चात शिवलाल के पिता और दादी संस्था पहुंचे और शिवलाल को स्वस्थ देखकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा तत्पश्चात शिवलाल और पिता के साथ बी.बी.डी. पुलिस स्टेशन में सूचना देकर एक माह की मुफ्त दवा के साथ घर भेजा गया साथ ही साथ परिवार के सदस्यों ने संस्था को बहुत-बहुत धन्यवाद कहा।